Dr.Br Ambedkar

Dr. Br. अम्बेडकर हमारे संविधान के निर्माता थे। उन्होंने बचपन में बहुत संघर्षों का सामना किया । जब वो छोटे थे तभी उनके माता और पिता की मृत्यु हो गई थी जिस कारण उन्हें बचपन में ही बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा । जब उन्होंने पढ़ना शुरू किया तभी से उनके साथ भेदभाव होने लगा था । अध्यापक सभी बच्चो को अंदर कक्षा में बैठते थे लेकिन नीच जाती का होने के कारण इनको कक्षा से भर बैठाया जाता था । इनको कक्षा मै रखे पानी के बर्तन से पानी भी पीने नहीं दिया जाता था । फिर भी इनके पूरी कक्षा में सबसे अधिक अंक आते थे ।

आज के लिए इतना ही बाबा साहेब के बारे में अधिक जानने के लिए हमे फॉलो करे ।

धन्यवाद 🙏🙏

Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started